pm modi salutes jamshedpur – प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में जमशेदपुर की इस महिला को किया नमन, कहा इनके जज्बे को सलाम है, उनसे सीखे समाज, जिस स्नेहलता चौधरी को पीएम मोदी ने मन की बात में याद किया, उनके भाई रहे है जमशेदपुर के डीसी, पूरा परिवार जमशेदपुर और सरायकेला में, जानिये पूरी कहानी, देखें video

राशिफल

जमशेदपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 99वें एपिसोड में झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला की रहने वाली महिला स्नेहलता चौधरी की चर्चा की. स्नेहलता चौधरी का जमशेदपुर में भी अपना घर है. उनकी बहन बिष्टुपुर शांति हरि टावर में रहते है जबकि उनके भाई रवींद्र अग्रवाल केरल कैडर के आइएएस अधिकारी रहे है और जमशेदपुर के डीसी भी रह चुके है. पीएम मोदी ने उनसे प्रेरणा लेने की देशवासियों से अपील की. पीएम मोदी ने कहा-कहते हैं कि जब व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है. सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा की महिला इसकी मिसाल हैं. (नीचे भी पढ़े)

स्नेहलता चौधरी ने ईश्वर बनकर दूसरों को जिंदगी दी. 63 वर्ष की स्नेहलता चौधरी, अपना शरीर दान करके गईं. उन्‍होंने कहा कि देश के लिए सबसे बड़ा जज्बा यही होता है कि जाते-जाते भी किसी का भला हो जाए. पीएम ने कहा कि ‘मन की बात’ में हमने ऐसे हजारों लोगों की चर्चा की है, जो दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में बताया कि अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी पॉलिसी पर काम हो रहा है. इस दिशा में राज्यों के स्थायी निवासी होने की शर्त को हटाने का निर्णय भी लिया गया है. पीएम मोदी ने कहा, सरकार ने अंगदान के लिए 65 वर्ष से कम आयु की आयु-सीमा को भी खत्म करने का फैसला लिया है.(नीचे भी पढ़े)

इन प्रयासों के बीच, मेरा देशवासियों से आग्रह है कि आर्गन डोनर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं. आपका एक फैसला कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है, जिंदगी बना सकता है. नारी शक्ति की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत को जो सामर्थ्य नए सिरे से निखरकर सामने आ रहा है. उसमें बहुत बड़ी भूमिका नारी शक्ति की है. (नीचे भी पढ़े)

इस दौरान प्रधानमंत्री ने एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव और डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर जीतने वाली प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस का भी जिक्र किया. मैं जब विश्व के लोगों से मिलता हूँ तो वो रीन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भारत की अभूतपूर्व सफलता की जरुर चर्चा करते हैं. मुझे खुशी है कि आज हर देशवासी सौर ऊर्जा का महत्व भी समझ रहा है, और क्लीन एनर्जी में अपना योगदान भी देना चाहता है.(नीचे भी पढ़े)
कौन है स्नेहलता चौधरी और क्यों पीएम मोदी ने किया उनका जिक्र
सरायकेला की मारवाड़ी महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष स्नेहलता चौधरी रह चुकी है. वह दस साल पहले नेत्रदान कर चुकी है. 17 सितंबर 2022 को मॉर्निंग वॉक करने के दौरान एक गाड़ी की चपेट में वह आ गयी थी, जिसके बाद उनको 20 सितंबर 2022 को दिल्ली के एम्स अस्पताल एयरलिफ्ट कर ले जाया गया. वहां, उनके भाई आइएएस अधिकारी रवींद्र कुमार अग्रवाल डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर पदस्थापित है. रवींद्र अग्रवाल जमशेदपुर के डीसी रह चुके है और केरल कैडर के 1997 बैच के आइएएस अधिकारी है. वे सरायकेला के भी डीसी रहे है.(नीचे भी पढ़े)

एम्स में स्नेहलता चौधरी का इलाज किया गया, जहां एम्स में 1 अक्तूबर 2022 को उनका निधन हो गया. इससे पहले उनका ब्रेन डेड हो चुका था. स्नेहलता चौधरी की इच्छा के मुताबिक, उनका अंगदान कराया गया. उनके लीवर, किडनी, हार्ट, कॉर्निया का दान किया गया. सेना के एक जवान को लीवर, एक व्यक्ति को किडनी और एक को हार्ट लगाया गया जबकि कॉर्निया से एक व्यक्ति आज भी दुनिया देख रहे है. पंद्रह साल के गुड़गांव के बच्चे को उनका हार्ट दिया गया है. उनके पति रमन चौधरी कारोबारी है. अपनी पत्नी को याद करते हुए रमन चौधरी भावुक हो गये. उनकी अपनी बहन बिष्टुपुर के शांति हरि टावर में रहती है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!