राजनैतिक दलों के साथ ही जिला प्रशासन भी चुनावी मोड में

राशिफल

जमशेदपुर : राज्य में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के साथ ही जिला प्रशासन भी कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में जुट गया है. जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने में तेजी लाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि पीएम आवास से लेकर सभी तरह की योजनाओं को लाभुको तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं कई ऐसी योजनाएं हैं जिसकी जानकारी ग्रामीण जनता को नहीं है. इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर लाभुकों का चयन कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. वैसे प्रशासन ऐसे वक्त में जागा है जब विधानसभा चुनाव सर पर है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि योजना के चयन से लेकर क्रियान्वयन तक कितना वक्त लगेगा. वहीं लाभुकों को योजना का वास्तविक लाभ कब तक मिलेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!