Jamshedpur-टेल्को में महिला से पर्स छिनतई करते भालुबासा के युवक को लोगों की मदद से पुलिस ने धर दबोचा

राशिफल

जमशेदपुर:शहर में बेखौफ अपराधी पुलिस की सक्रियता की पोल खोलते हुए आए दिन चोरी व छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.इसी क्रम में सक्रिय बदमाश ने शनिवार की शाम टेल्को सेक्टर मार्केट में बाजार करने आई खड़ंगाझड़ की महिला से हैंड पर्स की छिनतई की गई.बदमाश बाइक पर सवार था.पर्स छिनने के बाद जैसे ही बदमाश भागने लगा,महिला ने तत्परता दिखाई और उससे भिड़ गई.महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग और मार्केट में तैनात स्पेशल जवानों ने दौड़ाकर युवक को धर दबोचा.पुलिस की पकड़ में आया बदमाश भालुबासा का रहने वाला है.पुलिस को उसने अपना नाम गप्पू बताया है.पुलिस उसे थाने में रखकर पूछताछ कर रही है.बदमाश अन्य किन किन घटनाओं में शामिल है उसका पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है.महिला के पर्स में नगद व मोबाइल था.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!