आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया इलाके में अवैध रूप से संचालित हो रहे जुआ अड्डों पर छापेमारी करते हुए दो जुआरियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से नगदी और जुआ खेलने के लिए प्रयोग में लाए जा रहे संदिग्ध सामान बरामद किए हैं. जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि उन्हें लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि गम्हरिया बाजार और आसपास के इलाकों में अवैध लॉटरी का धंधा संचालित हो रहा है. जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. वहां से दो जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ दबोचा गया है, जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. उन्होंने अवैध रूप से संचालित जुआ अड्डों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई किए जाने की बात कही.
Adityapur : गम्हरिया में जुआ अड्डों पर पुलिस का छापा, दो जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, भेजे गये जेल
[metaslider id=15963 cssclass=””]