जमशेदपुर: कोवाली पंचायत में हुए शौचालय घोटाला के मामले में फरार चल रही मुखिया को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. घटना 2018 की है. करीब साढ़े तीन साल बाद मुखिया की गिरफ्तारी हुई है. सुचित्रा सरदार कोवाली पंचायत की मुखिया है. यह जानकारी थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास ने दी. दूसरी ओर, थाना इलाके के हल्दीपोखर के पास से एक 70 साल की वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. छानबीन में जुटी पुलिस को पता चला कि वह इलाके में ही भीख मांगकर जीवन यापन करती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया है.