खबरPOLITICAL CONFIDENCE : विरोधियों को तमाचा, जमशेदपुर पश्चिम का सरयू राय ने...
spot_img

POLITICAL CONFIDENCE : विरोधियों को तमाचा, जमशेदपुर पश्चिम का सरयू राय ने अपना चुनावी सह जनसंपर्क कार्यालय खोला

राशिफल

चुनावी कार्यालय का उदघाटन करते मंत्री सरयू राय और भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार व अन्य.

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी तैयारी में जुट गई है और इसी कड़ी में सोमवरार को जमशेदपुर पश्चिम के भाजपा चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया. अपने विरोधियों को तमाचा देते हुए मंत्री सरयू राय ने चुनाव से पहले और टिकट मिलने के पहले ही अपना चुनावी कार्यालय सह जनसंपर्क कार्यालय खोल दिया. कार्यालय का उदघाटन राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया. आपको बता दें कि आगामी दो माह में झारखंड विधानसभा में चुनाव होना है और तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा पश्चिम द्वारा इसको देखते हुए चुनावी जमसम्पर्क कार्यालय खोला गया है. जहां चुनाव के दौरान पार्टी से संबंधित तमाम कार्य इसी कार्यालय से संपादित किए जाएंगे. उदघाटन के दौरान मंत्री सरयू राय ने कहा कि चुनाव से पूरे वोटरों का पुनरीक्षण इसी कार्यालय से कार्यकर्ता संपादित करेंगे. वैसे मंत्री सरयु राय के टिकट की दावेदारी को लेकर उड़ रहे अफवाहों पर उन्होंने कहा कि विरोधी अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन जनता समझदार है, और जनता इस तरह के अफवाहों पर ध्यान नही देते हैं. गौरतलब है कि हाल के दिनों में मंत्री सरयू राय का टिकट काटने का अफवाह बनाया जा रहा था. इसका जवाब देते हुए मंत्री ने अपने कार्यालय का ही उदघाटन कर दिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!