चाकुलिया: पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान 19 मई को है. चुनाव मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड के 218 बूथों पर मतदान होगा,मतदान के लिए कलस्टर 22 और सेक्टर 23 बनाएं गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है. चाकुलिया प्रखंड के 19 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य और 70 वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड के 43,032 पुरूष मतदाता और 43,258 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनेंगे गांव की सरकार. वही बहरागोड़ा प्रखंड में भी स्थानीय प्रशासन द्वारा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए 15 कलस्टर और 29 सेक्टर बनाए गए हैं. बहरागोड़ा प्रखंड के 26 पंचायत पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को 1,21,662 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनेंगे अपनी गांव की सरकार.