खबरlohardaga-लोहरदगा में तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, कुडू...
spot_img

lohardaga-लोहरदगा में तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, कुडू व सेन्हा प्रखण्ड में मतदान मंगलवार को

राशिफल


लोहरदगा: लोहरदगा जिले में तीसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को कुडू और सेन्हा प्रखण्ड के कुल 307 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. पोलिंग पार्टियों को मतदान की सभी प्रकार की सामग्रियां दी गईं.मतदान केंद्रों में जाने से पहले उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों को त्रुटिरहित निर्वाचन कराने के लिए आवश्यक दिशा-निदेश दिये. पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार द्वारा सुरक्षा संबंधी निदेश सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये. साथ ही सुरक्षा से संबंधित दिशा-निदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. सामान्य प्रेक्षक तारकनाथ द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मौके उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.(नीचे भी पढे)

तीसरे चरण में मतदान मंगलवार को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा. कुडू में कुल 65,453 और सेन्हा में कुल 52,430 मतदाता हैं. इस प्रकार दोनों प्रखंड मिलाकर तीसरे चरण के निर्वाचन में 1,17,883 मतदाता हैं.तीसरे चरण में विधि-व्यवस्था बनाये रखने व त्रुटिरहित मतदान संपन्न्न कराने हेतु विभिन्न प्रतिनियुक्तियां की गई हैं. निर्वाचन हेतु कुडू प्रखण्ड में 662 और सेन्हा प्रखण्ड में 556 मतदानकर्मी मतदान का कार्य संपन्न करायेंगे. इनके अलावा रिजर्व पोलिंग पार्टियां भी रखी गई हैं. कुडू प्रखण्ड में 15 क्लस्टर और 15 सेक्टर हैं. सेन्हा प्रखण्ड में 12 क्लस्टर, 19 सेक्टर हैं. सभी सेक्टरों पर सेक्टर दण्डाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं. कुडू प्रखण्ड को तीन जोन में बांटा गया है. जोन-1 के जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जोन-2 के जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार और जोन-3 के जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में आरईओ लोहरदगा के कार्यपालक अभियंता मनोज ठाकुर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सेन्हा प्रखण्ड को तीन जोन में बांटा गया है.जोन-1 के जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में पथ निर्माण लोहरदगा के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार, जोन-2 के जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनुप कुमार और जोन-3 के जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading