लोहरदगा: बक्सीडीपा में बिजली अवैध रूप से चोरी कर विभाग की राजस्व का नुकसान पहुंचाने के आरोप पर सेन्हा थाना में एक नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बदला पंचायत के बक्सीडीपा निवासी राम कुमार साहू के विरुद्ध कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बिजली चोरी एवं राजस्व की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार बिजय जेनरल स्टोर में बिजली से पंखा, फ्रीजर, कूलर इत्यादि मशीन चलाने एवं राजस्व भरपाई नही करने का आरोप लगाया गया है. वहीं थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता के आवेदन पर अभियुक्त राम कुमार साहू के विरुद्ध कांड संख्या 34/22 धारा 135,137 भारतीय बिजली अधिनियम के अनुसार दर्ज किया गया है. नामजद बिजली चोरी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई होगी.