गालूडीह: मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में रविवार को सेंटर फॉर वर्ल्ड सोलीडेरिटी के द्वारा क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय धातकीडीह एवं मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में बच्चों चारों अधिकार (जीने का अधिकार,विकास का अधिकार,सुरक्षा का अधिकार एवं सहभागिता का अधिकार) के साथ साथ स्वास्थ, स्वच्छता, पोषण, बाल विवाह तथा बाल मजदूरी बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया गया. संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सही उत्तर देने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. (नीचे भी पढ़े)
बच्चों के साथ कई तरह के रचनात्मक खेल करवाये गए. बच्चों को बाल-विवाह,बाल-श्रम, बाल-शोषण,यौन शोषण के बारे में भी खेल खेल में जानकारी दिया गया एवं उनके हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में जानकारी दिया गया. बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनके साथ वार्तालाप किया गया ताकि उनके झिझक को दूर किया जा सके. कार्यक्रम में उमवि धातकीडीह के प्रधानाध्यापक साजिद अहमद तथा सीडब्लूएस से सरस्वती बाराम, सावित्री महतो, आयनो मुर्मू, शेफाली महतो का योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चों को विशेष आनंद भोज करवाया गया.