propose day – क्या आपको अच्छा लगता है, आप अंदर ही अंदर प्यार करते है, तो आज सबसे अच्छा दिन है, कर दीजिये इजहार, कर दीजिये प्रोपोज, जानिये क्या है इस दिन की खासियत

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है. वहीं आज यानी बुधवार को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है. कहा जाता है कि इस दिन जो कोई अपनी पार्टनर को प्रपोज करता है. वहीं सभी के प्रपोज करने के तरीके अलग-अलग होते है. कोई अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए बीच पर जाता है, वहीं कोई कैंडल लाइट के जरीए अपने प्यार का इजहार करता है. वहीं कोई अपने प्यार का इजहार अपने परिवार वालों के साथ भी करता है. (नीचे भी पढ़ें)

क्यों मनाते है प्रपोज डे-
वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाते है. इस दिन की अलग-अलग कहानी है. कहा जाता है कि 1477 में एक ऑस्ट्रियार्ड आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को प्रपोज किया था. जिसके बाद से ही इस देश में प्रपोज डे मनाया जाने लगा. वहीं 1816 में इसी दिन प्रिंसेस चार्लोट ने अपने होने वाले पति को प्रपोज किया था. जिस कारण से देशभर में इस दिन ही प्रपोज डे मनाया जाने लगा. (नीचे भी पढ़ें)

ऐसे करें प्यार का इजहार-
आज कल कैंडल लाइट डिनर काफी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है. अधिकांश कपल अपने पार्टनर को रोमांटिक फील करवाने के लिए उन्हें कैंडल लाइट डिनर पर लेकर जाते है. वहीं वैलेंटाइन वीक में हम प्यार का इजहार कैंडल लाइट डिनर के जरीए भी कर सकते है.
प्रपोज डे को खास बनाए बीच पर जाकर- प्रपोज डे को खास बनाने के लिए हम बीच पर भी जा सकते है. यह दिन वाकई में खास हो जाएगा अगर आप पार्टनर को लेकर बीच पर जाते है. आप अपने प्यार का इजहार तब कर सकते है जब सूरज धल रहा हो.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!