Tatanagar-Mission-Rail-Karmayogi-टाटानगर स्टेशन सभागार में रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, पहले दिन 18 स्टेशन मास्टरों को मिला प्रशिक्षण

राशिफल


जमशेदपुर:सर्वशिष्ट, सर्वईष्ट व सर्वनिष्ट रेल का संकल्प लेते हुए अब रेलवे ने शिष्टता अमृत के तहत मिशन कर्मयोगी की योजना पर कार्य शुरु कर दिया है. इस योजना के तहत रेल यात्रियों का कर्मयोगी खासा ख्याल रखेंगे. रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ टाटानगर रेलवे स्टेशन भवन के प्रथम तल्ले पर स्थित सभागार में क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक विनोद कुमार ने किया.इस मौके पर स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार भी उपस्थित थे.(नीचे भी पढ़े)

उल्लेखनीय है कि रेलवे परिचालन विभाग के कर्मचारियों विशेष कर स्टेशन मास्टर को रेलकर्मी योगी का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) गजराज सिंह चरण के नेतृत्व में चक्रधरपुर रेलवे मंडल में रेल कर्म योगी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मंगलवार प्रातः 9:30 बजे से संध्या 5:30 बजे तक प्रथम दिवस का रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संपन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम का संचालन सुपर ट्रेनर मुख्य यातायात निरीक्षक (संरक्षा ) कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में किया गया,जिसमें मास्टर ट्रेनर वरिष्ठ मंडल यातायात निरीक्षक डांगुवापोसी गगन बिहारी बेहरा ने सहयोग प्रदान किया. वरिष्ठ मंडल यातायात निरीक्षक (एचआरडी) संतोष कुमार सिंह के समन्वयक से संपन्न उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन अट्ठारह स्टेशन मास्टर, स्टेशन प्रबंधक एवं मुख्य यार्ड मास्टरों ने प्रशिक्षण में भाग लिया.(नीचे भी पढ़े)

क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा की उपरोक्त प्रशिक्षण के द्वारा रेल कर्मचारियों में सेवा भावना जागृत होगी तथा वे अपने आंतरिक सकारात्मक गुणों को वृद्धि करके अपने निर्धारित कार्यों के निष्पादन में विशेष योगदान प्रदान कर सकेंगे. सुपर ट्रेनर कृष्ण मोहन प्रसाद ने प्रशिक्षण के शुभारंभ में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लक्ष्य की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार ने रेलवे संगठन के कर्मचारियों को विशेष रुप से रेलवे के स्टेशन मास्टर को कर्म योगी का प्रशिक्षण प्रदान कर न केवल उनके व्यक्तित्व निर्माण बल्कि रेलवे ग्राहकों एवं रेलवे संगठन तथा राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का प्रबंधकीय क्षमता के साथ राष्ट्र का निर्माण करने में महती भूमिका अदा करेगी.विदित हो कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल में संचालित रेल कर्मयोगी कार्यक्रम का नोडल अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार सिन्हा को बनाया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा भी उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!