railway-news-खड़गपुर रेल मंडल डीआरयूसीसी की बैठक बुधवार को, घाटशिला रेलवे स्टेशन पर रहेगा मुख्य फोकस

राशिफल

जमशेदपुर : रेलवे यात्री सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) खड़गपुर रेल मंडल 2022-2023 के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक बुधवार को बुलाई गई है. इस बैठक में छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व संस्था के जिला सचिव फकीर चंद्र अग्रवाल करेंगे. यात्री हित में वे अपनी मांगों को पटर पर रखते हुए रेल अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करेंगे. यह बैठक पूर्व में 31 मई को होने वाली थी. बहरहाल, डीआरयूसीसी की बैठक में पैसेंजर एसोसिएशन का मुख्य फोकस घाटशिला रेलवे स्टेशन पर होगा. विदित हो कि घाटशिला अनुमंडल मुख्यालय होने के साथ साथ एक पर्यटन स्थल भी है. इसी क्रम में घाटशिला स्टेशन में यात्रियों की लगातार वृद्धि हो रही है. एसोसिएशन की प्रमुख मांग, जो डीआरएम के समक्ष रखी जाएगी, उसमें घाटशिला स्टेशन परिसर में इन्क्वॉयरी की व्यवस्था हो, प्लेटफार्म में कोट इलेक्ट्रॉनिक कोच इंडिकेटर लगाया जाए, स्टेशन में नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाए, टिकट खिड़की की लंबाई बढ़ाने व शेड की व्यवस्था की जाए और रिर्जवेशन की सुविधा सुबह 8 से रात 8 बजे तक की जाए.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!