जमशेदपुर: नागपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर टाटानगर से खुलने वाली टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 28, 29 व 30 जून को टाटानगर से रद्द रहेगी. इसके अलावा 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 30 जून, एक और दो जुलाई को रद्द रखा गया है. ट्रेन रद्द होने संबंधित आदेश सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रबंधन को प्राप्त हो चुका है. यात्रियों को इस बाबत जानकारी देने के लिए लगातार उदघोषणा की जा रही है, तांकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.