Rajdhani-Express : राजधानी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बची, बोगी का टेंपरेचर बढ़ने के बाद टाटानगर स्टेशन पर दो घंटे रोकी गई, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

राशिफल

जमशेदपुर : भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी ट्रेन शुक्रवार को बर्निंग ट्रेन होने से बच गई. निर्धारित समय शाम 3.55 बजे ट्रेन टाटानगर स्टेशन पहुंची तो उसकी बी-10 बोगी का टेंपरेचर बढ़ा पाया गया, जिसके बाद तुरंत ट्रेन की बोगी से यात्रियों को उतारा गया. ट्रेन के पॉयलट इसे भाप लिया, जिसके बाद टाटानगर रेल प्रशासन हरकत में आया और ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिया गया. ट्रेन की बोगी बदली की गई जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

रेलवे पदाधिकारियों के मुताबिक अगर ट्रेन को ऐसे ही आगे बढ़ा दिया जाता तो हॉट एक्सल व ब्रेक बाइंडिंग का खतरा बढ़ सकता था और ट्रेन में आग भी लग सकती थी. ट्रेन में तकनीकी गड़बड़ी मिलने की सूचना पर टाटानगर स्टेशन में पूर्व से ही संबंधित विभाग द्वारा पूरी तैयारियां रखी गई थी. स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा की देखरेख में बोगी बदले जाने व तकनीकी खामी दूर करने के बाद ट्रेन को शाम 5.54 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इस कारण ट्रेन दो घंटे डिटेन हुई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!