
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 29 की पार्षद और सरायकेला- खरसावां जिला भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजमणि देवी का श्राद्ध कर्म पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हो गया. वहीं कल ब्रम्हभोज का आयोजन किया गया है, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हजारों की संख्या में उनके शुभचिंतकों के जुटने की संभावना है. वार्ड 29 के वीर कुंवर सिंह मैदान में ब्रम्हभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जानकारी देते हुए स्वर्गीय राजमणि देवी के पति कौशल कुमार सिंह ने बताया कि उनकी स्वर्गवासी पत्नी दलगत और जाति धर्म से ऊपर उठकर सदैव समाज हित में काम करती रही आज वो हमारे बीच नहीं रहीं मगर उनके द्वारा जलाए गए दीप को उनके शुभचिंतक सदैव जलाए रखेंगे. उन्होंने सभी शुभचिंतकों से ब्रम्हभोज में शामिल होने की अपील की.