राजनगर: शुक्रवार को नए सीओ के रूप हरिश चंद्र मुंडा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने निवर्तमान सीओ रामा रविदास से पदभार ग्रहण किया. रामा रविदास का कार्यकाल 16 दिन ही रहा. रामा रविदास ने विगत 6 सितंबर को ही राजनगर अंचलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया था. शुक्रवार को निवर्तमान सीओ रामा रविदास ने नए अंचलाधिकारी हरिश चंद्र मुंडा को पदभार सौंपा.(नीचे भी पढ़े)
कार्यभार संभालने के बाद नए अंचल अधिकारी हरिशचंद्र मुंडा ने कहा कि सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा. अंचल में बेहतर कार्य संस्कृति के साथ जनता के समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे.