
आदित्यपुर: सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- टाटा मार्ग पर एक दम्पत्ति सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां चाईबासा के झींकपानी निवासी मनोज तमसोय की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं उनकी पत्नी झिग्गी तामसोय को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. जानकारी देते हुए झिग्गी तमसोय ने बताया, कि दोनों पति- पत्नी झींकपानी से स्कूटी पर सवार होकर जमशेदपुर जा रहे थे, इसी बीच राजनगर के समीप स्कूटी के समीप अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे उनके पति का संतुलन बिगड़ गया और दोनों वहीं गिर पड़े. 108 एंबुलेंस के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उनके पति की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]