राज्य के विकास के लिए झामुमो को सत्ता में लायें : रामदास सोरेन

राशिफल

  • केरूकोचा साप्ताहिक हाट मैदान में मना साबुआ हांसदा का शहादत दिवस

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत स्थित केरूकोचा साप्ताहिक हाट मैदान में झामुमो प्रखंड कमेटी और साबुआ हांसदा स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में साबुआ हांसदा का शहादत दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. साहेबराम मांडी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य झामुमो के पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि समाज के युवा शहीद साबुआ हांसदा की शहादत और जीवनी से प्रेरणा लेकर जंगल की रक्षा करें. झामुमो वर्षों से जल, जंगल और जमीन पर मूलवासियों के अधिकार के लिए आंदोलन करता रहा है. जल जंगल जमीन ही हमारी पहचान है, युवा संगठित होकर इसका संरक्षण करें. भाजपा सरकार ने देश और राज्य के विकास के नाम पर लोगों को छलने का काम किया है. भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. ऐसी सरकार को आगामी विस चुनाव में उखाड़ फेंके. झामुमो माटी से जुड़ी पार्टी है, यहां की भाषा और संस्कृति से जुड़ी हुई है. लोग राज्य के विकास के लिए झामुमो को सत्ता में लाये और राज्य के विकास की बागडोर हेमंत सोरेन के हाथों में सौंपें, तभी राज्य का विकास होगा और मूलवासी व आदिवासियों को उनका हक और अधिकार मिलेगा. समारोह को जिला सचिव लालटू महतो, केन्द्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू, केन्द्रीय सदस्य रोडिया सोरेन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हीरामुनी मुर्मू, जिला पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष बाघराय मांडी, जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, बहरागोड़ा के प्रमुख शास्त्री हेम्ब्रम, ललित मांडी, जिप सदस्य शिवचरण हांसदा समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. समारोह का संचालन मनोरंजन महतो ने किया. इस अवसर पर शुभेंदु महतो, आदित्य प्रधान, असित मिश्रा, जिला संगठन सचिव जगदीश भगत, डोमन चन्द्र माझी, गोपन परिहारी, लाल मांडी, मोहन मिश्रा, अर्जुन हेम्ब्रम, मिठू हांसदा, घनश्याम महतो, विनय गिरि, दुलारी हेम्ब्रम, ललिता हांसदा, मौसमी मल्लिक, मोहन सोरेन, दाखिन किस्कू, राम बेसरा समेत अन्य उपस्थित थे. समारोह के पूर्व अतिथियो ने नयाग्राम गांव और केरूकोचा एनएच किनारे स्थापित शहीद साबुआ हांसदा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. समारोह के अंत में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागीयों को पुरस्कृत किया गया. अतिथियों ने मंच पर शहीद की पत्नी बाल्ही हांसदा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!