खबरRanchi-Howrah Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को...
spot_img

Ranchi-Howrah Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 7 घंटे में तय होगा सफर, सप्ताह में मंगलवार को नहीं चलेगी ट्रेन

राशिफल

रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से हावड़ा तक चलनी वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 02098 दोपहर 12:30 बजे खुली. वंदे भारत ट्रेन सात घंटे में रांची से हावड़ा तक के सफर को तय करेगी. यह ट्रेन 27 सिंतबर से नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन में कुल आठ बोगियां होंगी. 27 सितंबर से यह ट्रेन रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी और हावड़ा दोपहर 12:20 बजे पहुंच जाएगी. वहीं, रांची से हावड़ा के लिए ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी. बता दें कि पीएम ने आज 9 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उसके बाद उन्होंने देश की जनता को संबोधित किया और इसे उत्साह का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा बुनियादी ढांचे के विकास की गति पैमाना 140 करोड़ लोगों की आकांक्षओं से मेल खा रहा है. इसके अलावा और भी जगहों पर पीएम ने वंद भारत ट्रेन को आनलाइन उद्घाटन किया. वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद संजय सेठ, सीपी सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा के विधायक मौजूद थे. (नीचे भी पढ़े)

किस किस स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन आज रांची से स्पेशल ट्रेन बन कर दिन के 12:30 बजे रवाना हुई. 13:39 बजे मुरी पहुंचेगी और यहां से 13:40 बजे प्रस्थान करेगी. 14:10 बजे कोटशिला पहुंचने के एक मिनट बाद 14:11 बजे यहां से खुलेगी. पुरुलिया में इस ट्रेन का आगमन 15:23 बजे होगा. फिर 15:24 बजे पुरुलिया से चलकर 16:00 बजे बराभूम पहुंचेगी. 16:01 बजे बराभूम से चलेगी और 16:30 बजे चांडिल पहुंचेगी. 16:31 बजे चांडिल से प्रस्थान करने के बाद 17:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यहां से 17:35 बजे प्रस्थान करेगी और 18:19 बजे घाटशिला पहुंचेगी. 18:20 बजे घाटशिला से चलकर 19:04 बजे झारग्राम पहुंचेगी. झारग्राम से 19:05 बजे खुलेगी और 20:00 बजे खड़गपुर पहुंचेगी. 20:01 बजे खड़गपुर से चलकर 22:00 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंच जाएगी.

ट्रेन का किराया (रुपये में)
स्टेशन – कैटरिंग के साथ (इसी)- बिना कैटरिंग (इसी) – कैटरिंग के साथ (सीसी) – बिना कैटरिंग

  • रांची-हावड़ा – 2200 – 2045 – 1155 – 1030
  • मुरी- हावड़ा – 1980 – 1825 – 1040 – 920
  • कोटशिला-हावड़ा – 1915 – 1760 – 1010 – 890
  • पुरुलिया-हावड़ा – 1790 – 1635 – 955 – 830
  • चांडिल-हावड़ा – 1640 – 1485 – 875 – 755
  • टाटा-हावड़ा – 1510 – 1355 – 810 – 685
  • खड़गपुर-हावड़ा – 1055 – 900 – 585 – 460
  • रांची-पुरुलिया – 1070 – 915 – 590 – 470
  • रांची-टाटा – 1390 – 1235 – 750 – 625
  • रांची-खड़गपुर – 1825 – 1670 – 960 – 840

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!