रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आईटी की दबिश गुरुवार सुबह से ही देखने को मिल रही है. रांची के मेन रोड, अपर बाजार , चुटिया कांके रोड इलाके में आईटी की टीम एक साथ पहुंचकर रेड कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुनीत पोद्दार और उनके करीबियों और सीए के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। (नीचे भी पढ़ें)
रांची के अपर बाजार के बाबूलाल प्रेम कुमार के दुकानों और गोदामों के साथ चर्च काम्प्लेक्स सीए नरेश कुमार केजरीवाल के ठिकानों के साथ कांके रोड स्थित पुनीत पोद्दार के ठिकानों पर ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है जानकारियां के अनुसार ये सभी ठिकाने पुनीत पोद्दार से ही जुड़े हुए है। रांची में जनकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ये छापेमारी की जा रही है। इनकम टैक्स की ये दबिश सवेरे करीब 5 बजे से ही आईटी की टीम इंडियन रिजर्व बटालियन की सुरक्षा बलों के साथ कांके रोड चर्च कंपलेक्स अपर बाजार सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर्स के शोरूम में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंचकर वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद कागजातों को खंगाल रही है।