रांची: अरविन्द ज्वेलर्स के जेवर व्यवसायी राजेश पाल का अंतिम हरमू धाम में किया गया, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद उपस्थित हुए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया.इस अवसर पर उपस्थित लोगों को आश्वासन देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले को आगामी 16 जून को कैबिनेट की बैठक में भी उठाउंगा.उन्होंने तुरंत डीजीपी को फोन कर मामले में त्वरित कार्यवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, जबकि एसएसपी रांची को शहर में क्राइम कण्ट्रोल करने का निर्देश दिया और साथ ही क्राइम मीटिंग कर समीक्षा करने को कहा.इस दौरान उन्होंने शहर के अंतिम संस्कार में उपस्थित व्यवसाईयों को आश्वासन दिया कि राज्य स्तर पर क्राइम कंट्रोल को बेहतर बनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री जी से भी बात करेंगे.