खबरjharkhand-police-big-success-रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाभोड़, भारी मात्रा...
spot_img

jharkhand-police-big-success-रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाभोड़, भारी मात्रा में एके-47 की गोलियां व दो लाख नकदी बरामद, नक्सलियों को की जानी थी आपूर्ति, बीएसएफ भगोड़े समेत दो गिरफ्तार, 30 माह पहले अगरतला यूनिट से भागा था जवान

राशिफल

रांची: रांची पुलिस ने सदर इलाके में भारी मात्रा में एके-47 की गोलियां और दो लाख नगदी बरामद किया है. बीआईटी ओपी क्षेत्र स्थित होबई गांव से एके-47 की 295 गोली के साथ 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों का नाम इश्वरी पांडे और प्रितम मिश्रा है. इश्वरी पांडे बिहार के गया जिला स्थित अमरा का रहने वाला है जबकि प्रीतम मिश्रा बाराचट्टी का रहने वाला है. बीआईटी ओपी क्षेत्र स्थित होबई गांव में प्रीतम की बहन का घर हैं जहां वह अपने साथी इश्वरी के साथ शरण लिए हुए था. गिरफ्तार अपराधी के पास से एके-47 का 295 गोली, तीन मोबाइल, एक बाइक और नगद 2 लाख बरामद किया गया है.पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया है कि बिहार के भोजपुर जिला स्थित शाहपुर निवासी जयपुकार रॉय से ही विकाश रॉय एके-47 का काफी मात्रा में गोली लिया था. विकाश ने ही एके-47 का 295 गोली देकर एक युवक को रांची भेजा था. उक्त युवक से दोनों ने पिस्का मोड़ के समीप जाकर गोली लिया था औऱ बाइक से बीआईटी स्थित होबई पहुंचा था. होबई से गोली लेकर रविवार को लोहरदगा स्थित जंगल में जाना था जहां पटना निवासी रवि नामक युवक पहले से ही मौजूद था. गोली से भरा बैग रवि को देकर वापस लौट जाना था. इसके बाद रवि गोली नक्सलियों तक पहुंचाता. हालांकि इससे पहले ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने यह भी बताया है कि सरगना विकाश बिहार के भोजपुर जिला स्थित शाहपुर निवासी जयपुकार रॉय का शागिर्द रह चुका है. दोनों ने मिलकर ही गोली का अवैध तस्करी करता था.(नीचे भी पढ़े)

जयपुकार बीएसएफ का जवान रह चुका है. वह विभाग से पुलिस का ही गोली चुराकर नक्सलियों तक भेजवाता था जिसकी जानकारी मिलने के बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी दर्ज होते ही विकास विभाग छोड़कर भाग गया था. वर्तमान में विकाश विभाग की ओर से भगोड़ा घोषित है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और गिरोह में शामिल अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.पकड़ा गया अपराधी प्रीतम मिश्रा को भगवान में खूब आस्था है, यही वजह है कि दिन की शुरूआत वह पूजा-पाठ के साथ करता है. भगवान की पूजा किए बगैर वह अपने घर से कहीं बाहर नहीं निकलता है. इश्वरी पांडे लगातार उसे जल्द घर से निकलने की बात कहते हुए लोहरदगा चलने को कह रहा था. हालांकि प्रीतम बिना पूजा-पाठ किए घर से निकलने के तैयार नहीं था. ऐसे में दोनों अपराधियों को होबई स्थित घर में देर हुआ और पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस जब आरोपी प्रीतम के घर में छापेमारी करने पहुंची तो वह पूजा करने के लिए आसन पर बैठा हुआ था. आसन से उठाकर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घर का तलाशी ली तो एक बैग में रखा गोली और नगद बरामद हुआ. पुलिस पहुंचने में अगर 10 मिनट भी देर करती तो दोनों अपराधी घर से निकल जाते.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading