रांची : बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की भागीदारी होगी. झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बिहार विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन का साझीदार होगा. झामुमो ने कुछ क्षेत्रो में जनाधार का हवाला देते हुए 12 सीटों पर दावेदारी ठोकी थी, लेकिन राजद के आलाकमान इतनी सीटें देने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल यह चिह्नित किया जा रहा है कि झामुमो को दिया जाने वाला कौन-कौन सीट होगा. विपक्षी गठबंधन में झामुमो के हिस्से में आने वाली सीटें दरअसल राजद कोटे की ही होगी. झामुमो का शीर्ष नेतृत्व इसके प्रति गंभीर हैं. खुद राज्य के सीएम हेमंत सोरेन अपने स्तर से राजद नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. झामुमो तारापुर, कटोरिया (एसटी), मनिहारी (एसटी), झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई विस सीट है जहां झामुमो का जनाधार है. अनुमान के आधार पर राजद तीन- चार सीट झामुमो के लिए छोड़ सकता है. इससे पूर्व चकाई विधानसभा सीट पर झामुमो ने जीत दर्ज की है, बाद वे जदयू में शामिल हो गए. इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है. इन्ही में कुछ सीट राजद अपने कोटे से झामुमो के देगा. झामुमो महासचिव विनोद पांडेय के मुताबिक जल्द ही इसपर फैसला हो जाएगा.
Bihar-Election: झारखंड मुक्ति मोर्चा को अपने कोटे से सीटें देगा राष्ट्रीय जनता दल, तीन-चार सीट पर बन सकती है सहमति
[metaslider id=15963 cssclass=””]