
नयी दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए आए दिन किसी नई सुविधा का ऐलान करता रहता है. अब आरबीआई ने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है. आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम को दिसंबर से 24 घंटे सातों दिन चालू रखने का ऐलान किया है. यानी दिसंबर से आपको बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक के खुलने और बंद होने का इंतजार नहीं करना होगा. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की घोषणा करते समय गवर्नर शक्तिकांचत दास ने ग्राहकों को यह तोहफा दिया. फिलहाल, ग्राहकों के लिए आरटीजीएस सिस्टम की टाइमिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है. दूसरे और चौथे शनिवार को, जब बैंक की छुट्टी होती है, तब यह सुविधा भी बंद रहती है. इसके साथ ही रविवार को भी यह सर्विस बंद रहती है.
क्या है आरटीजीएस: आरटीजीएस का मतलब है रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम. ‘रियल टाइम’ का मतलब है तुरंत. मतलब जैसे ही आप पैसा ट्रांसफर करें, कुछ ही देर में वह खाते में पहुंच जाए. आरटीजीएस के जरिए जब आप लेनदेन करते हैं तो दूसरे खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है.
एनईएफटी की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध: 16 दिसंबर 2019 से सभी बैंकों में 24 घंटे नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) की सुविधा शुरू की थी. ऐसा करने का निर्देश भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को दिया था. जबकि इससे पहले एनईएफटी सुविधा सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक थी. एनईएफटी का मतलब है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर. इंटरनेट के जरिए दो लाख रुपये तक के लेन-देन के लिए एनईएफटी का इस्तेमाल किया जाता है. इसके जरिए किसी भी शाखा के किसी भी बैंक खाते से किसी भी शाखा के बैंक खाते को पैसा भेजा जा सकता है.