जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिंमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित होने वाले नेत्र शिविर की कड़ी में आज यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में 106 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी ने की। समाजसेवी महेन्द्र मोदी के संयोजन में उनकी पत्नी स्व. सविता मोदी के पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर में कल रविवार को नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. कुमार साकेत, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र, राजकुमार सिंह राजू, रेड क्रॉस सोसाईटी के कोषाध्यक्ष आशुतोष पारीक मुख्य रूप से उपस्थित थें। शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन मोदी परिवार के सदस्यों द्वारा किया जायेगा।