जमशेदपुर : भारत रत्न महान उद्योगपति जेआरडी टाटा की 118वीं जयंती पर टाटा स्टील समूह की कम्पनी जेमीपोल द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. 29 जुलाई को रेड क्रॉस भवन, साकची में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का उद्घाटन जेमीपोल के प्रबंध निदेशक पीएस रेड्डी एवं कम्पनी के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ रेड क्रॉस के पदाधिकारी करेंगे. 29 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे से संध्या 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. 1 मई से पूर्व रक्तदान किये हुए रक्तदाता इस शिविर में रक्तदान कर सकेंगे. वैसे व्यक्ति जो कोविड-19 का वैक्सीन लिए हैं वे वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद से रक्तदान कर सकेंगे.
वैक्सीन का लाभ ले रहे है लोग
रेड क्रॉस भवन में संचालित कोविड-19 पेड वैक्सीन सेन्टर की सुविधा का लाभ लोग लगातार उठा रहे हैं, मंगलवार को सेन्टर में 300 से अधिक लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त किया. बेहतर प्रबंधन तथा नागरिकों के सहयोग के कारण सभी को सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है. रेड क्रॉस भवन में पेड वैक्सीन की डोज अब नियमित मिलती रहेगी. रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने नागरिकों से आग्रह किया है कि पेड या निशुल्क जो भी वैक्सीन उपलब्ध हो वे अपने बुजूर्ग परिजनों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करायें तथा उनके साथ ही वैक्सीन की पूर्ण उपलब्धता होने पर स्वयं भी वैक्सीन से अपने आप को मजबूत बनायें ताकि कोरोना को हराने का हमारा लक्ष्य पूरा हो सके.
कई लोगों ने किया रक्तदान और प्लेटलेट दान
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के कार्यकर्ता हर वक्त लोगों के जीवन बचाने को अपना उद्देश्य मानते हैं, इस कड़ी में रक्तदान और रक्तदान से जुड़ी सिंगल डोनर प्लेटलेट दान की बड़ी महत्ता है, जिसके माध्यम से प्लेटलेट की कमी के कारण गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को प्लेटलेट दान कर नया जीवन देने का प्रयास किया जाता है. इस सप्ताह रेड क्रॉस के चार नियमित रक्तदाताओं ने एसडीपी का दान कर ऐसे रोगियों के जीवन को बचाने का प्रयास किया है, विभाष शुक्ला जो कि 18 बार नियमित रक्तदान कर चुके हैं, उन्होने आठवीं बार एसडीपी दान किया, रवि भूषण शर्मा जिन्होने भी 18 बार नियमित रक्तदान किया तथा 7 बार उन्होने एसडीपी का दान किया, सौरभ पराशर जिन्होने चौथी बार एसडीपी का दान किया और रोशन डी लोहे ने दूसरी बार एसडीपी का दान किया. उन्होने 6 बार नियमित रक्तदान किया. रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी डोनेशन में इसके प्रभारी प्रभुनाथ सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है, जो जरूरत के अनुसार रक्तदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें डोनेशन हेतु प्रेरित करते हैं और एसडीपी डोनेशन के समय स्वयं उपस्थित रहकर उत्साह बढाते हैं. टाटा स्टील कर्मी रोशन डी लोहे के एसडीपी दान के समय उनके विभाग के कमिटी मेम्बर अमनदीप भी उपस्थित थें, जिन्होने श्री लोहे के एसडीपी डोनेशन की सराहना की. वर्तमान में प्रत्येक एसडीपी डोनर को राज्य सरकार द्वारा निर्गत सर्टिफिकेट जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से प्रदान किया जा रहा है.
red-cross-society-रेड क्रास सोसाइटी का जेआरडी टाटा की जयंती पर रक्तदान 29 को, कोवीशील्ड वैक्सीन के वितरण का लोग ले रहे लाभ, कई लोगों ने किया प्लेटलेट और रक्तदान
[metaslider id=15963 cssclass=””]