रेड क्रॉस सोसायटी के 559वें नेत्र शिविर में ऑपरेशन के लिए 32 रोगियों का चयन, रक्तदान शिविर रविवार को

राशिफल

जमशेदपुर : समाजसेवी दिलीप गोयल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 559वें नेत्र ज्योति यज्ञ का शुभारंभ यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में हुआ, जहां जाने माने नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जे. एस. बेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 98 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किय तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त 32 नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया जायेगा। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र एवं रेड क्रॉस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा चुने गये नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन समाजसेवी श्री दिलीप गोयल, उनकी धर्मपत्नी जयश्री गोयल, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

रक्तदान शिविर रविवार को

भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह की 8 तारीख को रेड क्रॉस भवन, साकची में आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर इस माह 8 सितम्बर को मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित किया जायेगा, जिसमें कोई भी रक्तदाता जिनके पिछले रक्तदान से 90 दिन पूरा हो गया हो वे इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सकेंगे। प्रत्येक वर्ष रेड क्रॉस के पेट्रन अशोक मोदी, नरेश मोदी के नेतृत्व में मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सितम्बर माह का रक्तदान शिविर संयोजन किया जाता है, जिसमें लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं रेड क्रॉस के पेट्रन श्री अशोक मोदी ने 8 सितम्बर रविवार को आयोजित इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है, उन्होने रक्तदाताओं से पीड़ित मानवता की सेवा में जुड़ने का आग्रह किया है।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!