रेड क्रॉस सोसायटी का 560वां नेत्र शिविर 14 से, रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 560वां नेत्र शिविर स्व. सविता मोदी की पुण्य स्मृति में महेन्द्र मोदी के संयोजन में आयोजित किया जायेगा। 14 सितम्बर से आयोजित हो रहे नेत्र शिविर में 14 सितम्बर को सर्वप्रथम नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन प्रातः 11 बजे से बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में होगा, सभी रजिस्टर्ड नेत्र रोगियों के आंखों की जांच दोपहर 1 बजे नेत्र चिकित्सक एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की जायेगी, जिसमें मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया जायेगा। जिन मरीजों को मोतियाबिन्द के सिवाय आंखों की अन्य कोई परेशानी होगी, उन्हें जरूरी चिकित्सीय सलाह व परामर्श के अनुसार दवा प्रदान कर विदा किया जायेगा। जिनका चयन कर लिया जायेगा, उनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण लोहिया सेवा संस्थान के ऑपरेशन थियेटर में जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. कुमार साकेत, डॉ. मलय द्विवेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा 15 सितम्बर रविवार को किया जायेगा। ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच 16 सितम्बर सोमवार को दोपहर 1 बजे की जायेगी, जिसके पश्चात उन्हें डेढ़ महीने की दवा व आवश्यक चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के जरूरतमंद नेत्र रोगियों को शिविर में भेजकर उन्हें फिर से देखने का अवसर प्रदान करें।

रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर

रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा शहर के समाजसेंवियों एवं शहर के जुड़े गणमान्य लोगों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है, जिस कड़ी में स्वतंत्रता सेनानी व इस शहर के जाने माने समाजसेवी स्व. एन.के. घोष की पुण्य स्मृति में 14 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया है, इस रक्तदान शिविर का संयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी के वाईस पेट्रन व समाजसेवी डी. के. घोष द्वारा किया जायेगा। श्री घोष ने 14 सितम्बर को आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाताओं से भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की है।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!