
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी सीमा कुमारी ने पंचायत सचिव, कनीय अभियंता और ग्राम रोजगार सेवक के साथ बैठक की. इस बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक से पंचायतों में क्रियान्वित विकास योजनाओं के कार्यप्रगति की जानकारी लेते हुए पंचायतवार समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निदेशक एनईपी ने सभी ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत सचिवों से मनरेगा अन्तर्गत डोभा, तालाब, टीसीबी, नाडेप पीट आदि की योजना को लेने पर बल देते हुए ज्यादा से ज्यादा योजना लेने साथ ही मानव दिवस सृजन के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया है.
योजनाओं को प्राक्कलन एवं मनरेगा के प्रावधान के आधार पर ही पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. निदेशक एनईपी ने बताया कि प्रतिदिन 300 से अधिक डिमांड डालें और इसके विरूद्ध कार्य करें. खराब परफॉर्मेंस से बचने के लिए क्या करना होगा, इसपर विस्तार से पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक और कनीय अभियंताओं को मार्गदर्शन करते हुए रणनीति तैयार कर कार्य करने को कहा. सभी ग्राम रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि अपने-अपने पंचायत में जिस योजना में कार्य शुरू नहीं हुए है उसे तत्काल शुरू कराए. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक, सहायक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे.