खबरRIT-Police-success- आरआईटी पुलिस ने हत्या मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार,...
spot_img

RIT-Police-success- आरआईटी पुलिस ने हत्या मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

राशिफल

आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने बीते 27 मई को बंतानगर सी जोन के समीप हुए संजय कुमार महतो नामक युवक की गोली मारकर हत्या मामले में अभियुक्त दीपक भोय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील ने बताया कि गिरफ्त में आए दीपक भोय ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि जमीन दलाली एवं रंगदारी के वर्चस्व को लेकर उसने संजय महतो को मारा है.दीपक भोय का सोहन साहू एवं संजय कुमार महतो से आपसी विवाद चल रहा था.सोहन कुमार साहू एवं संजय कुमार महतो शराब के नशे में दीपक के घर में आकर गाली-गलौज किया था,तथा बंता नगर छोड़ने की धमकी दी थी. एक दिन बंता नगर दुकान के पास सोहन साहू एवं संजय महतो ने दीपक के साथ मारपीट भी किया था.जिसके पश्चात दीपक भोय संजय महतो से बदला लेना चाहता था.इसलिए बीते 27 मई को बंतानगर सी जोन में संजय से बहस के दौरान दोनों के बीच में पहले लप्पड़- थप्पड़ होने लगा. इसी क्रम में दीपक ने अपने पास रखे लोडेड पिस्तौल से संजय महतो पर गोली चला दी.गोली संजय के सीने में जा लगी,और उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद संजय के पिता शशि महतो के लिखित शिकायत पर 28 मई को मामला दर्ज किया गया.उसके बाद एक टीम गठित की गई.टीम द्वारा आरोपी दीपक भोय को राधा स्वामी रोड नदी किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!