जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ मिड टाऊन की ओर से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर क्लब की ओर से शिक्षा के संचालन के लिए शिक्षिका रेचल बनर्जी, विनीता सरावगी, प्रियका चौहान व ए लीलावती को सम्मानित किया गया. क्लब के प्रेसिडेंट राजीव सरावगी सेक्रेटरी राजेश चौहान ने शिक्षक की महत्ता व महिमा पर प्रकाश डाला. दूसरी ओर शिक्षा के विद्यार्थियों ने भी शिक्षक दिवस मनाया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने केक कटिंग किया. तत्पश्चात नाटक, गीत-संगीत आदि प्रस्तुत किये. विनीता सरावगी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें पढ़ाई की महत्ता बतायी. इस अवसर पर रोटरी मिड टाउन तथा सहेली सेेंटर के सभी सदस्य उपस्थित थे.