केरूकोचा हाट बाजार मैदान में साबुआ हांसदा को दी गयी श्रद्धांजलि

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत के केरूकोचा एनएच 33 स्थित शहीद साबुआ हांसदा की मूर्ति पर गुरुवार को बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़गी ने माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी. विदित हो कि आज ही के दिन झामुमो प्रखंड कमेटी शहीद साबुआ हांसदा का शहादत दिवस के अवसर पर केरूकोचा हाट मैदान में शहीद साबुआ हांसदा स्मारक समिति के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जाती है. विधायक श्री षाड़गी ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके गांव बामनडीह पहुंचकर शहीद की पत्नी बाल्ही हांसदा के पैर छू कर आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्हें वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इसके पश्चात श्री षाड़गी रांची में पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये रवाना हुए. मौके पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, लाल मांडी, कुश गिरी, राम बेसरा, मिठु हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे. वही साम में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम और समारोह आयोजित हुआ. मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!