
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से खेले गए अंतर स्कूल व अंतर टीम बास्केटबॉल प्रतियोगिता का टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में फाइनल मैच खेला गया. जिसमें सफारी रॉयल्स व विद्या भारती चिन्मय विद्यालय विजेता बना. टीम वर्ग में सफारी रॉयल्स और नैनो वारियर्स के बीच खेला गया. कड़े मुकाबले में सफारी रॉयल्स ने 42- 40 के अंतर से नैनो वारियर्स को हराया. इसी तरह स्कूल वर्ग में विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने आसानी से गुलमोहर स्कूल को 86-38 के अंतर मैच जीत कर विजेता बना.(नीचे भी पढ़े)


टीम वर्ग में सफारी रॉयल्स के अभय गुप्ता और स्कूल वर्ग में विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के वीर प्रताप सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मानस मिश्रा, वरिष्ठ महाप्रबंधक – उत्पाद विकास, टाटा मोटर्स, जमशेदपुर और सम्मानित अतिथि रजत कुमार सिंह, प्रमुख – टाउन एडमिनिस्ट्रेशन, टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया.