नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने सत्र 2021-22 से देशभर के सभी सैनिक स्कूलों में लड़की कैडेट्स को ए़डमिशन देने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार भारतवर्ष में सिर्फ लड़के ही सैनिक स्कूल में पढ़ाई कर सकते थे. भारत वर्ष में कुल 33 सैनिक स्कूल है, जिसे सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचलित किया जाता है. इसकी देख- रेख रक्षा मंत्री के अधिन किया जाता है. इस स्कूल में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का मकसद विशेष कर भारतीय सशस्त्र सेना में जाने का मकसद होता है. सैनिक स्कूलों में इसे लेकर विशेष तैयारी कराई जाती है. इन स्कूलों में अब लड़किया भी हिस्सा ले पाएंगी, और देश का नाम रौशन करेगी.
[metaslider id=15963 cssclass=””]