जमशेदपुर : बीते दिनों आंगनबाड़ी सेविकाओं पर हुए बर्बर कार्यवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने आज मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड सरकार निरंकुशता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है, और सत्ता के मद में महिलाओं का सम्मान करना भी भूल गई है. वहीं कांग्रेसियों ने आंगनबाड़ी सेविकाओं पर हुए अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की है. इन्होंने झारखंड सरकार से आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगों को जल्द से जल्द पूरी किए जाने की मांग की है. अन्यथा आगे सेविकाओं के आंदोलन में साथ खड़ा होने की बात कही है.