चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा चौक में जंगल बचाओ आंदोलन में शहीद साबुआ हांसदा के शहादत दिवस पर भाजपा नेता समीर महंती अपने दल-बल के साथ केरूकोचा पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की. इस दौरान क्षेत्र साबुआ हांसदा अमर रहे के नारे से गूंज उठा. माल्यार्पण कार्यक्रम में पूर्व जिप सदस्य सुनाराम हांसदा, सुशील शर्मा, अपु महतो, पार्षद मो गुलाब, मलय रुहीदास, सुकलाल माहली, कान्हुराम हांसदा, देवाशीष दास, पार्थो महतो, लखन मंडी, बुबाई दास, टिटून नंदी, तृप्ति महतो, दुलाल राणा, राजा गोप, तरुण महतो, मनोज गोप, ननि गोपाल महतो, चंदन महतो, बबलू बेरा, नंद दास, मो मौला, रंजीत दास, राजा बारीक, सुकलाल मुर्मू, बुद्धराय हांसदा, विद्युत सरदार, गोपाल कर्मकार, अमीर पोलाई, दीपू पोलाई, कुमार टुड समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
समीर महंती ने समर्थकों संग शहीद साबुआ हांसदा को दी श्रद्धांजलि
Advertisement
Advertisement
Advertisement