Saraikeka : इन सरकारी बाबुओं को माफ करना बापू!

राशिफल

बापू को श्रद्धांजलि देते सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त.

Saraikela : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूरा देश आज उन्हें नमन कर रहा है. देश बापू की जयंती को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाता है. देशभर में बापू की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई गई, जहां सभी ने बापू के प्रति अपनी कृतज्ञता जतायी. श्रद्धांजलि सभा मे बापू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली गयी.

बापू को श्रद्धांजलि देते सरायकेला-खरसावां जिला के डीडीसी.

बापू को पूरा देश महात्मा यानी दिव्य पुरुष के रूप में नमन करता है. उसी महात्मा की जयंती के अवसर पर सरायकेला जिले के सरकारी बाबुओं ने अपने पैरों से जूते उतारना भी जरूरी नहीं समझा. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं. सरायकेला जिले के डीसी और डीडीसी, जो शायद बापू से भी बड़ा ओहदा रखते हैं, ने किस तरह श्रद्धांजलि देते समय बापू से ज्यादा अपने जूतों को अहमियत दी. जिस बापू की श्रद्धांजलि सभा में पवित्रता का ख्याल रखना चाहिए था उस बापू के सम्मान में सरकारी बाबुओं ने जूता उतारना भी जरूरी नहीं समझा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!