सरायकेला : सरायकेला एसडीओ एवं एसडीपीओ ने आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र की दुर्गा पूजा कमेटियों एवं शांति समीतियों के साथ मंगलवार को अहम बैठक की. दोनों ही अधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए शांति पूर्ण तरीके से पूजा आयोजित किए जाने की अपील की. आपको बता दें कि झारखंड/ बिहार का सबसे बेहतरीन पूजा पंडाल आदित्यपुर में बनता था. जहां राज्य के अलग-अलग हिस्सों के अलावा बिहार और बंगाल के सीमावर्ती इलाकों के श्रद्धालु पहुंचते थे, लेकिन इस साल कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं कई सख्त नियम भी बनाए गए हैं. इसको लेकर राज्य भर के प्रशासनिक पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से पूजा कमेटियों एवं शाति समितियों के साथ बैठक कर वैश्विक महामारी के इस दौर में सरकारी आदेशों को मानते हुए पूजा संपन्न कराने में जुटे हुए है. इस बैठक में कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बनी, लेकिन बाकी सभी बिंदुओ का पालन पूजा कमेटियों की ओऱ से किए जाने का भरोसा प्रशासन को दिलाया गया. हालांकि प्रशासन का दावा है कि विवादित बिंदुओं पर आपसी रायशुमारी से बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित थे..
Saraikela : दुर्गापूजा को लेकर एसडीओ व एसडीपीओ ने की पूजा कमेटियों व शांति समितियों के साथ बैठक, सरकारी आदेशों का पालन करते हुए होगी पूजा, कुछ बिंदुओं पर नहीं बनी सहमति, बीच का रास्ता निकालेगा प्रशासन
[metaslider id=15963 cssclass=””]