saraikela-accident- सीतारामपुर डैम के पास बाइक को बचाने के चक्कर में मालवाहक टेंपो खेत में पलटा, आदित्यपुर का खलासी गंभीर, एमजीएम में भर्ती

राशिफल

सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप बाइक सवार को बचाने के क्रम में डाला टेंपो अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. जिसमे टेंपो में सवार खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ड्राइवर को हल्की चोटे आयी है. घटना के बारे में परिवार वालों ने बताया कि वे लोग आदित्यपुर राममढिया बस्ती के वासी है. त्रिभुल वाहनों में लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करता है. गुरुवार के सुबह भी वह प्रतिदिन की तरह डाला टेंपो में सामान लेकर उड़ीसा के जामदा गया हुआ था.(नीचे भी पढे)

शाम को लौटने के क्रम में सीतारामपुर डैम के पास अचानक एक बाइक सवार सड़क के बीच में आ गया, जिसे बचाने के क्रम में टेंपो चालक नियंत्रण खो बैठा और टेंपो सहित सड़क किनारे खेत में पलट गया. इस घटना में खलासी त्रिभुल महतो के ऊपर ही टेंपो पलटने से सिर और मुंह में गंभीर चोट लगी है. ड्राइवर सकुशल बच निकला. घटना के बाद स्थानीय वासियों के सहयोग से टेम्पो के नीचे दबे खालसी को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के सहयोग से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!