

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हर दिन इजाफा हो रहा है. ताजा घटना टाटा-कांड्रा मुख्यमार्ग पर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास की है. जहां छोटा गम्हरिया पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात कार की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान छोटा गम्हरिया निवासी 50 वर्षीय सालकू टुडू के रूप में हुई है. उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा शव के साथ सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया गया. बताया जा रहा है कि सालकू पेट्रोल पंप के पास पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी कांड्रा की ओर से तेज गति में आ रही एक तेज रफ्तार कार ठोकर मारते हुए फरार हो गयी. इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य कार की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद दोनों चालक वाहन सहित फरार हो गया. उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही गम्हरिया एवं कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन लोग सड़क जाम पर अड़े रहे. मृतक का दो पुत्र व दो पुत्री बताया जा रहा है, जिसमे एक पुत्री की शादी आगामी 17 फरवरी को होने वाली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त जगह पर कई माह से स्ट्रीट लाइट खराब है. इसकी वजह से यहां आए दिन छोटी-छोटी घटनाएं घटती रहती है.
