सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर चौक के पास हुए एक सड़क हादसे में झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि धर्मा मुर्मू की मौत हो गई. धर्मा मुर्मू 20 सूत्री समिति के के अध्यक्ष भी हैं. धर्मा मुर्मू अपनी बाइक से राजनगर से अपने घर की ओर आ रहे थे तभी टाटा से चाईबासा की ओर आ रही बड़ी ट्रेलर ने उनको टक्कर मारी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की खबर के बाद लोगों में गुस्सा है लोगों ने रोड जाम भी कर दिया है. (नीचे भी पढ़े)
धर्मा मुर्मू कद्दावर नेता राजनगर के माने जाते हैं. वे मंत्री चंपई सोरेन के सबसे करीबी थे और उनके विधायक प्रतिनिधि भी थे.