चांडिल: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित चिलगू मोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्के से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान आसनबनी के रहने वाले तरनी दास(,27) एवं स्वपन उरांव(28) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. दोनो बाइक सवार युवक शनिवार की देर शाम मेला देखने की बात कहकर अपने घर आसनबनी से निकला था. घटना के बाद आसनबनी में मातम पसर गया. इस संबंध के चांडिल थाना के अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.