आदित्यपुर : आदित्यपुर के समाजसेवी सह भाजपा नेता रमन चौधरी ने केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर से मुलाकात कर उन्हें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं से संबंधित त्रुटियों एवं उनसे हो रही परेशानियों से अवगत कराया. मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में तुरत रिपोर्ट तलब किया है. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि भाजपा नेता रमन चौधरी ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में हर घर पेयजल योजना में कार्य कर रहे जिंदल पाइप्स की लापरवाही, कार्य में वेवजह विलंब एवं शापुरजी पालन जी द्वारा किये गए सीवेरेज के कार्यों में विलम्ब से हो रही त्रुटियों से अवगत कराया. राज्य मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने निजी सचिव को आदित्यपुर नगर निगम के अपर आयुक्त से तत्काल बात कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत मंगाने का निर्देश दिया. इस पर अतिरिक्त निजी सचिव गोविंद रावत ने रांची में केंद्रीय योजना का कार्य देख रहे पदाधिकारी एवं आदित्यपुर नगर आयुक्त से बात कर युद्ध स्तर पर कार्य कराकर हर घर पेयजल योजना एवं सीवरेज योजना को जनहित में धरातल पर लाने का आदेश दिया.