सरायकेला : सरायकेला जिला तृणमूल कांग्रेस ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार बालमुचू ने जिले के निजी स्कूलों की मनमानी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन से निजी स्कूलों पर नकेल कसने और कोरोना काल के दौरान का फीस माफ किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में कोरोना काल में छोटे-छोटे मजदूरों और कारोबारियों की स्थिति चरमरा गई है. वहीं निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर अनावश्यक दबाव बनाकर फीस वसूलने में जुटा है. ऑनलाइन पढ़ाई को उन्होंने महज एक दिखावा बताया और कहा कि यह केवल अभिभावकों से फीस दोहन करने का तरीका है. साथ ही बच्चों की मानसिकता पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों में संपूर्ण ज्ञान संभव नहीं है. ऐसे में कोरोना काल की फीस अभिभावकों से नहीं ली जानी चाहिए. उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर सरकार और जिला प्रशासन जिले के निजी स्कूलों पर नकेल नहीं कसता है, तो तृणमूल कांग्रेस जल्द ही बड़ा आंदोलन चलाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन की होगी. श्री बलमुचू ने बताया कि वे किसी कीमत पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.
Saraikela : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल करे प्रशासन, अन्यथा आंदोलन : रमेश बलमुचू
[metaslider id=15963 cssclass=””]