
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम स्थित शीश महल मैदान में मंगलवार को आजसू के कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो सहित पूरे राज्य के पार्टी के बड़े नेताओं ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को आजसू सुप्रीमो ने संबोधित करते हुए यह ऊर्जा अगले दो साल तक बरकरार रखने की नसीहत दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से तबतक सुकून से नहीं बैठने की सलाह दी, जब तक पार्टी का कोल्हान में खाता नहीं खुल जाता है. सुदेश महतो ने मंच से वर्तमान सरकार पर तीखे हमले करते हुए सरकार पर झारखंडी युवाओं को ठगने का आरोप लगाया.
1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को जमकर कोसा
साथ ही 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति से लेकर नियोजन नीति तक को पूर्व उप मुख्यमंत्री ने छलावा करार दिया. उन्होंने कहा लिफाफे के डर से सरकार ने घोषणाएं तो कर दी, मगर धरातल पर उतारने के नाम पर जनता को बरगला रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से जन-जन तक पहुंचाकर सरकार की विफलता गिनाने का कार्यकर्ताओं को आह्वान किया. उन्होंने कहा जिस निर्मल महतो और बिनोद बिहारी महतो की शहादत पर झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ, उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा के अपना नेता अपना आदर्श मानते हैं. आज उनके बैनर और पोस्टरों से निर्मल दा और विनोद बाबू की तस्वीर गायब हो चुका है. पोस्टरों- बैनरों पर केवल गुरुजी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर लगी रहती है. 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को राज्य के निजी कंपनियों में आरक्षण देने के फरमान को भी पूर्व उपमुख्यमंत्री ने छलावा करार देते हुए सरकार को चुनौती दी और कहा छोटे-मोटे कंपनियों पर दबाव बनाने से पहले सरकार को इसकी शुरुआत टाटा और बोकारो से करनी चाहिए.
ईचागढ़ की बदहाली के लिए सरकार और स्थानीय विधायक को घेरा
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों का जिक्र करते हुए भी सरकार और स्थानीय विधायक को घेरा. श्री महतो ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. वहीं ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2022 के सर्वे में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी निचले पायदान पर शामिल भारत के पहुंचने के सवाल पर श्री महतो ने बताया कि कोरोना महामारी के 1 साल बीत जाने के बाद भी देशभर के 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, हो सकता है इसी को आधार मानकर सर्वे करने वाली एजेंसी ने रिपोर्ट तैयार की हो. भारत सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सरकार साजिश के तहत झारखंड के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय से दूर कर रही है. यहां के लोगों को इस पर मंथन करने की जरूरत है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को भी उन्होंने छलावा बताया और कहा पहले सरकार डाटा सार्वजनिक करें. उन्होंने कहा कि प्रखंड से लेकर अंचल तक के कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उन्होंने दावा किया कि जनहित में एक भी काम बगैर घूस दिए नहीं हो रहे है.
