खबरsaraikela bar association: जिला बार एसोसिएशन की पहल पर संजय नदी पर...
spot_img

saraikela bar association: जिला बार एसोसिएशन की पहल पर संजय नदी पर बने पुल का एप्रोच रोड बनने का रास्ता साफ, एप्रोच रोड नहीं होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी

राशिफल

सरायकेला: सरायकेला जिला बार एसोसिएशन की पहल पर न केवल जिले के अधिवक्ताओं बल्कि समाज हित से जुड़े मामलों का भी समाधान हो रहा है. बता दें कि जिला बार एसोसिएशन की पहल पर करीब दस वर्षों के लंबित सरायकेला को खरसावां से जोड़ने वाले संजय नदी पर बने कुदरसाही पुल तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का मार्ग प्रशस्त हो गया है.(नीचे भी पढ़े)

गुरुवार को को एसोशिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश एवं संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीम सिंह कुदादा ने रांची जाकर भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव से मुलाकात कर जिला व्यवहार न्यायालय में होनेवाले जलजमाव को लेकर किए गए कार्यो की सराहना की एवं उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही लोक अभियोजक कार्यालय के तरफ होनेवाले जलजमाव की समस्या से अवगत कराया एवं उसके निदान की मांग रखी. संभावना जताई कि बरसात के दिनों में करीब 50 अधिवक्ताओं का सिरिस्ता डूब सकता है. इसके अलावा कोर्ट भवन के 16 कोर्ट भवन के रूफ ट्रीटमेंट के लिए 24 लाख साथ ही मेंटेनेंस के अभाव में विभिन्न भवनों के मरम्मत के लिए विभाग में पड़े लगभग 60 लाख रुपए आवंटित करने की मांग की गई ताकि जर्जर भवनों को दुरुस्त करायी जा सके. .(नीचे भी पढ़े)

दोनों अधिकारियों द्वारा जर्जर कोर्ट एवं भवनों की तस्वीर भी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान संयुक्त सचिव को बताया गया कि सरायकेला भवन निर्माण विभाग के सरायकेला डिवीजन में कार्यपालक अभियंता के अलावे ना तो कोई एसेसमेंट इंजीनियर है ना ही जेई, जबकि जिला में 2 एई एवं 6 जेई का स्वीकृत पद है. अभियंता के अभाव में कोर्ट में चल रहे कार्यों के गुणवत्ता की जांच नहीं हो पा रही है.संयुक्त सचिव ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया ने जल्द ही कोर्ट मरम्मत के लिए फंड आवंटित करने, सिरिस्ता को ऊंचा करवाने एवं इंजीनियर का पोस्टिंग करने का आश्वासन दिया.(नीचे भी पढ़े)

इसके साथ ही एसोसिएशन द्वारा बीते पांच अप्रैल को झारखंड सरकार के मुख्य सचिव एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर सरायकेला- खरसावां को जोड़ने वाले कुदरसाही पुल को एक महीने के भीतर शुरू कराने की मांग की गई थी. बता दें कि एप्रोच रोड के अभाव में पुल से आवागमन अब तक शुरू नहीं हो सका है. बताया गया कि खरसावां क्षेत्र से प्रतिदिन सिविल कोर्ट के करीब 25 से 30 अधिवक्ताओं का आवागमन होता है. बरसात के दिनों में जलजमाव की वजह से अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा बड़ी संख्या में आबादी का भी आवागमन उक्त मार्ग से होता है. .(नीचे भी पढ़े)

बरसात के दिनों में पुल डूब जाने के कारण न केवल न्यायिक कार्य बल्कि जिला मुख्यालय तक भी आने- जाने का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. बार एसोसिएशन के दोनों पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस मुद्दे को लेकर पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख केके लाल ने बताया, कि सरकार इस पर काफी गंभीर है. बीते 30 मई को हुए उच्च स्तरीय बैठक में उक्त पुल के अप्रोच रोड बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उक्त पुल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading