खबरsaraikela-big-accident-सरायकेला कांड्रा रोड पर हादसा, ट्रक ने दो कार और बाइक को...
spot_img

saraikela-big-accident-सरायकेला कांड्रा रोड पर हादसा, ट्रक ने दो कार और बाइक को मारी टक्कर, टाटा स्टील यूआईएसएल के दो मजूदरों को मारा धक्का, एक मजदूर की मौत, दंपत्ति समेत तीन घायल

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना से जिले की लगभग सभी सड़कें खूनी हो चुकी है. सोमवार को एक और सड़क हादसे में जुस्को के मजदूर की मौत हो गई है. मामला सरायकेला-कांड्रा मार्ग की है. जहां मुड़िया के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दो कार और एक बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे केबल का काम कर रहे यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के दो मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे ढीनो माकुड़ नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वह खीरी राजनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं सुरेश घासी नामक मजदूर बुरी तरह घायल हुआ है. वह गोपीनाथपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

घायल दंपत्ति और क्षतिग्रस्त कार

उधर बाइक सवार आदित्यपुर के दंपत्ति सुनील महंती और उनकी पत्नी रूबी महंती बुरी तरह घायल हुए है. उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उधर आक्रोशित लोगों ने ट्रक को रोक लिया और चालक की बुरी तरह पिटाई कर डाली. ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर ट्रक और चालक दोनों को अपने कब्जे में रखे हुए हैं. मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस और सीओ घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराने में जुटे है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जएच05बीएम- 2146 सरायकेला से आदित्यपुर की ओर जा रहा था. इसमें आयरन ओर लदा हुआ है. (नीचे भी पढ़ें)

इसी दौरान चालक का नियंत्रण ट्रक से टूट गया और मुड़िया के समीप घर के आगे खड़ी कार संख्या जेएच05एयू- 2777 और जेएच05यू- 3528 को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे जुस्को के केबल का काम कर रहे दो मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसी दौरान कांड्रा से सरायकेला की ओर जा रहे बाइक संख्या जेएच05डीएफ- 6785 पर सवार दंपत्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर धर दबोचा. ग्रामीणों ने ट्रक चालक की बुरी तरह पिटाई कर डाली बताया जा रहा है, कि चालक नशे में धुत था. फिलहाल चालक को इलाज के लिए ले जाया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading