
सरायकेला: सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत खिरी गांव में एक बोरिंग वाहन हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही वाहन के खलासी की करंट से मौत हो गयी. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार बोरिंग वाहन राजनगर के गोविंदपुर से गंजिया जाने वाले मार्ग से होते हुए जा रही थी इसी दौरान खिरी गांव के पास बिजली के 11 हजार वोल्ट की तार से वाहन सट गया, जिससे वाहन में करंट दौड़ गई.(नीचे भी पढ़े)


इस दौरान वाहन पर बैठे अन्य श्रमिकों ने कूद कर अपनी जान बचाई,जबकि खलासी की वाहन में ही करंट लगने से मौत हो गई. मृतक खलासी का नाम लंबू बताया जा रहा है, जो पूर्वी सिंहभूम के पटमदा का रहने वाला है. वहीं चालक का नाम देव मुदुवा है. वह हैदराबाद का रहने वाला है. वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. दोनों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों ने खलासी लंबू को मृत घोषित कर दिया. वहीं चालक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.