सरायकेला : सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मुटुदा के जंगल से पुलिस ने दो नर कंकाल बरामद किए हैं. कहा जा रहा है कि जनवरी महीने में गांव के एक दंपत्ति सोमा मुंडा और एतवारी देवी की हत्या कर दी गई थी. यह दोनों नर कंकाल उन्हीं का है. यह हत्या पड़ोसियों ने की थी. मृतक के 12 वर्षीय बेटे बाजू मुंडा ने अपने मामा और अन्य परिजनों के साथ चौका थाने में रविवार को नर कंकाल मिलने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मुटूदा गांव पहुंची और घने जंगल से नर कंकाल बरामद किया. मृतक का एतवारी देवी के भाई सनातन मुंडा ने चौका थाने में पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताते हैं कि सोमा मुंडा और एतवारी देवी के पड़ोसी ने आपसी झगड़े के बाद दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और शव जंगल में फेंक दिया था.